22/5/2024
Credit: Getty, IPL, AP, PTI
अंबति रायडू ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद एक बड़ा बयान दिया है.
पिछले साल आईपीएल से संन्यास लेने वाले रायडू ने Star Sports से कहा कि केवल जज्बे और सेलिब्रेशन से आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती जाती है.
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में 22 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से हराया.
रायडू ने कहा- अगर आप आज आरसीबी के बारे में बात करते हैं, तो यह दिखाता है कि केवल पैशन (जज्बा) और एग्रेसिव सेलिब्रेशन (जश्न) से आप ट्रॉफी नहीं जीत सकते हैं...
अंबति बोले- आपको प्लान बनाने की जरूरत है. सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने से आपको आईपीएल ट्रॉफी नहीं मिलती है.
उन्होंने आगे कहा- आपको उसी भूख के साथ खेलना होगा, यह मत सोचो कि केवल सीएसके को हराकर आईपीएल ट्रॉफी जीतोगे, आपको अगले साल एक बार फिर आना होगा.
रायडू ने यह भी कहा कि RCB फ्रेंचाइजी को भारतीय खिलाड़ियों पर अधिक विश्वास दिखाने की जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि पिछले 16 सालों में विराट कोहली के अलावा किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने 1000 से अधिक रन बनाए हैं.
यहां देखना चाहिए चाहिए कि विराट कोहली के आईपीएल में 8000 प्लस रन हैं. रायडू ने कहा कि उनको लगता है कि RCB को भारतीय प्रतिभा पर कोई भरोसा नहीं है.
रायडू आरसीबी के एग्रेसिव सेलिब्रेशन और इस दौरान सीएसके प्लेयर्स (धोनी) को इग्नोर करने से बहुत नाराज थे. जबकि इस मैच को शायद धोनी का अंतिम मैच माना जा रहा था.
वहीं इरफान पठान ने भी अबंति रायडू की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आपको स्वप्निल सिंह और कर्ण शर्मा को कॉन्फिडेंस देना होगा. आप अल्जारी जोसेफ को लेकर आए लेकिन उनके आंकड़े बहुत खराब हैं.