देश में आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से हो गई है.
इस दौरान टीमों के बीच लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं.
क्रिकेटरों की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है.
बड़े-बड़े सितारे भी क्रिकेटर्स की फैन लिस्ट में शामिल रहते हैं.
ऐसे में मोहम्मद शमी की एक ऐसी फीमेल फैन सामने आई है जिसका नाम अब चर्चाओं से घिर गया है.
आईपीएल के गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मैच में शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए.
शमी का प्रदर्शन देखकर अमेरिकी पोर्नस्टार केंड्रा लस्ट ने भी ट्वीट कर उनकी खूब तारीफ की है.
इससे पहले केंड्रा बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को भी बर्थडे विश कर चुकी हैं.
केंड्रा लस्ट ने ट्विटर पर सलमान खान के साथ एडिटेड तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी.