चैम्पियनशिप में बेहोश होकर डूबी महिला तैराक
हंगरी के बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप में हुआ हादसा
अमेरिका की महिला तैराक अनिता अल्वारेज बेहोश होकर डूब गई थीं
25 साल की अनिता अल्वारेज वुमन्स सोलो इवेंट में भाग ले रही थीं
अनिता सांस नहीं ले पा रही थीं और गहराई तक चली गई थीं
कोच एंड्रिया फ्यूएंट्स ने डाइव लगाई और अनिता को बचा लिया
अनिता को प्राथमिक उपचार के बाद स्ट्रेचर पर इलाज के लिए ले गए
यह दूसरी बार हुआ है, जब एंड्रिया ने अनिता को डूबने से बचाया है
अनिता के फेफड़ों तक पानी भर गया था, वह अब खतरे से बाहर हैं