11 April 2023
By: Aajtak Sports
IPL: कोहली को आउट करने के लिए इस गेंदबाज ने तोड़ा कोरोना नियम! VIDEO
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 15वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच हुआ.
Getty, IPL and Social Media
मुकाबला काफी रोमांचक था, जिसका नतीजा आखिरी बॉल पर निकला. लखनऊ टीम ने ये मैच 1 विकेट से जीत लिया
Getty, IPL and Social Media
मुकाबले में कोरोना नियम टूटने का एक वाकया भी देखने को मिला. ये नियम अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने तोड़ा है
Getty, IPL and Social Media
दरअसल, कोरोना के कारण ICC ने मैच के दौरान गेंद चमकाने के लिए स्लाइवा (लार) के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है.
Getty, IPL and Social Media
मगर मैच में 40 साल के अमित मिश्रा को गेंद पर स्लाइवा लगाते हुए देखा गया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है
Getty, IPL and Social Media
यह वाकया पारी के 12वें ओवर में देखा गया. इस घटना के दो बॉल बाद ही अमित मिश्रा ने विराट कोहली को शिकार बनाया.
Getty, IPL and Social Media
कोहली 44 बॉल पर 61 रन बनाकर कैच आउट हुए. अमित मिश्रा का इस मुकाबले में यह पहला ही ओवर था.
Getty, IPL and Social Media
ये पहली बार नहीं है. इससे पहले IPL 2021 में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अमित ने बॉल पर स्लाइवा लगाया था.
ये भी देखें
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!