भारत का सबसे अनलकी क्रिकेटर! बनाए 14 हजार से ज्यादा रन फिर भी...

भारत का सबसे अनलकी क्रिकेटर! बनाए 14 हजार से ज्यादा रन फिर भी...

Aajtak.in

28 June 2023

Credit: Instagram/Getty Images

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए.

अमोल मजूमदार भी ऐसे अनलकी खिलाड़ियों में शामिल रहे. अमोल मजूमदार ने फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए में रनों का अंबार लगा दिया था, लेकिन भारत के लिए कभी नहीं मौका मिला.

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज  ने 171 फर्स्ट क्लास क्रिकेट  मैचों में 48.13 की औसत से 11,167 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल रहे.

मजूमदार ने इस दौरान रणजी ट्रॉफी में कुल 9205 रन स्कोर किए. रणजी ट्रॉफी में मजूमदार ने मुंबई, आंध्र और असम के लिए भाग लिया.

48 साल के मजूमदार टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर के बाद रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं.

लिस्ट-ए क्रिकेट में मजूमदार के नाम पर 38.20 के एवरेज से 3286 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 26 अर्धशतक लगाए.

अमोल मजूमदार ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कोंचिंग को करियर बना लिया. मजूमदार फिलहाल मुंबई की टीम के हेड कोच हैं.