दुनिया की सबसे से हॉट फुटबॉलर एना मार्कोविच
एना मार्कोविच क्रोएशिया के लिए फुटबॉल खेलती हैं.
एना मार्कोविच ने अबतक 5 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
इस दौरान एना ने मोल्डोवा के खिलाफ गोल दागा था.
एना फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड में रहती हैं.
वहां वह लोकल क्लब ग्रासहॉपर का हिस्सा हैं.
एना की ग्लैमरस तस्वीरें काफी वायरल होती हैं.
खूबसूरत होने के चलते एना काफी तंग रहती हैं.
एना को एडल्ट फिल्म करने के ऑफर्स मिलते हैं.