अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में छाए धोनी, साक्षी और जीवा संग PHOTOS वायरल

3 June 2024

Credit: Instagram/BCCI/PTI

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन इटली में हुआ.

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हुए.

एमएस धोनी की वाइफ साक्षी और बिटिया जीवा भी इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं.

साक्षी धोनी ने यूरोप ट्रिप की कुछ फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में धोनी साक्षी और जीवा संग रेस्टोरेंट में बैठे हैं.

वहीं एक तस्वीर में धोनी और जीवा एक-दूसरे की ओर देख रहे हैं.

आईपीएल की समाप्ति के बाद सीएसके के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के IPL करियर को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है.

कुछ फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ ऐसा मान रहे हैं कि धोनी अब शायद ही अगले सीजन में खेलें.

धोनी ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त बैटिंग की. धोनी ने 11 पारियों में 220.54 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए.

धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीते थे. 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.