लड़के से लड़की बना क्रिकेटर का बेटा, हुआ इमोशनल, बोला-मैं खुश हूं 

12 NOV 2024 

Credit: Instagram 

क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन जो अनाया बन चुके हैं, वह सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. 

अब उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर खुद के ट्रांसफॉरमेशन पर खुशी जताई है. 

इस इमोशनल पोस्ट में उन्होंने ल‍िखा- खुद को खोजने से लेकर हर बदलाव को अपनाने तक, यह जर्नी स्ट्रैंथ, ग्रोथ से भरी हुई है, और मैं जो हूं उस पाने में मैं खुश हूं. 

अपने इस पोस्ट में उन्होंने सिंगर बियोंसे नोल्स को थैंक्स कहा और बैकग्राउंड में उनका सॉन्ग (Beyoncé - Diva) प्ले हो रहा है. 

पोस्ट 

23 साल के आर्यन बांगड़ ने हालिया खुलासे के बाद सोशल मीड‍िया पर तहलका मचा दिया. आर्यन हाल ही में हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई है. 

सर्जरी के बाद बांगड़ के क्रिकेटर इस बेटे ने अपना नाम आर्यन से बदलकर अनाया रख लिया. यानी आर्यन जो कि 11 महीने पहले तक लड़के थे, अब वो लड़की बन चुके हैं. 

अनाया में तब्दील हुए आर्यन फिलहाल इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहते हैं. वह वहां एक काउंटी क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं.

आर्यन ने 18 साल की उम्र में लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला. 

आर्यन ने 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया था और पांच मैचों में 150 के उच्चतम स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए. उन्होंने 20 विकेट भी लिए.

वहीं बात अगर संजय बांगड़ की हो तो वो मौजूदा दौर के एक बेहतरीन कोच माने जाते हैं. बांगड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोचिंग दी है.

52 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए.