10 FEB 2025
Credit: Instagram/Getty Images
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ उर्फ अनाया बांगड़ जेंडर चेंज कर लड़के से लड़की बन चुके हैं.
आर्यन ने साल 2023 में HRT (हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी) करवाई थी. सर्जरी के बाद क्रिकेटर ने अपना नाम आर्यन से बदलकर अनाया रख लिया.
अब आर्यन बागड़ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो डांस करते दिख रहे हैं. आर्यन ने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को भी दर्शाया.
देखें वीडियो
आर्यन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कुछ लोग प्यार के पीछे भागते हैं, लेकिन मैं इस वैलेंटाइन पर शतकों के पीछे भाग रहा हूं. क्रिकेट मेरे खून में है और यह अभी भी खत्म नहीं हुआ है.'
अनाया में तब्दील हुए आर्यन फिलहाल इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहते हैं. वह वहां एक काउंटी क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं.
बता दें कि आईसीसी के नियमानुसार ट्रांस एथलीटों को वूमेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं है. यह निर्णय नवंबर 2023 में लिया गया था.
आर्यन बांगड़ (अनाया बांगड़) के पिता संजय बांगड़ मौजूदा दौर के शानदार क्रिकेट कोच माने जाते हैं. बांगड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोचिंग दी है.
संजय बांगड़ टीम इंडिया के भी बैटिंग कोच रह चुके हैं. 52 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए.