इंडियन प्रीमियर लीग-2023 शुरू होने वाला है और एक बार फिर क्रिकेट के महाकुंभ का सीजन शुरू हो रहा है.
Photos: Instagramआईपीएल में कई ऐसे स्टार क्रिकेटर्स हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती है. इन्हीं में वेस्टइंडीज़ के आंद्रे रसेल भी शामिल हैं.
Photos: Instagramआंद्रे रसेल की वाइफ Jassym Lora सोशल मीडिया पर सुपरहिट हैं और वह एक मॉडल भी हैं.
Photos: InstagramJassym Lora और आंद्रे रसेल की शादी साल 2016 में हुई थी, वह दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
Photos: Instagramरिपोर्ट्स के मुताबिक, आंद्रे रसेल और Jassym Lora ने 2014 में सगाई कर ली थी, उसके बाद दोनों ने शादी की.
Photos: InstagramJassym Lora मूल रूप से अमेरिका से हैं, उनके पास मियामी की नागरिकता है. आंद्रे और Jassym Lora की एक बेटी भी है.
इंडियन प्रीमियर लीग में भी कई बार Jassym Lora आई हैं और आंद्रे रसेल की टीम के साथ जुड़ी रही हैं.