14 FEB 2024
Credit: Getty, Instagram
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच पर्थ में 13 फरवरी को हुआ. जहां वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 220/6 का स्कोर खड़ा किया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 183/5 का स्कोर बना सकी. डेविड वॉर्नर ने 49 गेंदों पर 81 रन बनाए.
मैच में 10वें ओवर की पहले गेंद कंगारू गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने जानलेवा बाउंसर फेंकी, जिस पर रसेल धराशायी हो गए.
रसेल ने किसी तरह स्पेंसर की इस बाउंसर से खुद को किसी तरह बचाया और जमीन पर गिर पड़े.
पर इसके बाद रसेल ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 29 गेंदों पर 71 रन जड़ दिए. उनकी पारी में 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.
रसेल का स्ट्राइक रेट 244.82 का रहा. वहीं उन्होंने एडम जाम्पा के 19वें ओवर में 6,4,0,6,6,6 (कुल 28 रन) जड़ दिए.
वहीं रसेल को शेरफेन रदरफोर्ड का भी खूब साथ मिला, जिन्होंने महज 40 गेंदों में 67 रन ठोंक दिए.