6,6,6,6,6,6,6... रसेल ने दिखाई 'मसल पावर', कंगारू गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, VIDEO

13 FEB 2024 

Credit: Getty

ऑस्ट्रेल‍िया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच पर्थ में हुआ. जहां वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 220/6 का स्कोर खड़ा किया. 

जवाब में खेलने उतरी कंगारू टीम महज 183/5 का स्कोर खड़ा कर सकी. इस मैच में ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम को 37 रनों से हार म‍िली. 

इस मैच में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने शानदार 29 गेंदों पर 71 रन जड़ दिए. रसेल की पारी में 4 चौके और  7 छक्के शामिल रहे. 

इस पारी के दौरान रसेल का स्ट्राइक रेट 244.82 का रहा. उनकी मसल पावर देख कंगारू गेंदबाजों के होश उड़ गए. 

रसेल का बल्ला 19वें ओवर में तो रॉकेट बन गया. एडम जाम्पा के इस ओवर में रसेल ने 6,4,0,6,6,6 (कुल 28 रन) जड़ दिए. 

वहीं रसेल को शेरफेन रदरफोर्ड का भी खूब साथ मिला, ज‍िन्होंने महज 40 गेंदों में  67 रन ठोंक द‍िए. 

ऑस्ट्रेल‍िया ने टी20 सीरीज के 2-1 से अपने नाम की. वहीं वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.