'जवान' का ट्रेलर देख झूमा ये स्टार क्रिकेटर, शाहरुख को दिया खास मैसेज
By Aaj Tak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/Social Media
शाहरुख खान की मूवी 'जवान' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. 'जवान' का क्रेज विदेशों में भी देखने को मिल रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कैरेबियाई क्रिकेटर आंद्रे रसेल जवान का ट्रेलर देखते नजर आ रहे हैं.
रसेल वीडियो में कहते हैं, 'वाह, वह इस फिल्म में एक से अधिक रोल निभा रहे. मुझे लगता है कि यह हिट फिल्म होगी. निश्चित रूप से एक्शन और शाहरुख के मजाकिया अंदाज पसंद आएंगे.'
रसेल ने कहा, 'आप जानते हैं कि यह सिर्फ ट्रेलर है, बस पूरी फिल्म देखने की कल्पना करें. उम्मीद है कि यह गुयाना में भी रिलीज होगी और हम सभी वहां जाकर इसे देख सकेंगे.'
रसेल कहते हैं, 'यह एक एक्शन मूवी लगती है. उनकी फिल्मों में हमेशा कुछ खूबसूरत महिलाएं और अच्छे कलाकार होते हैं. ऑल द बेस्ट SRK. जैसे ही मौका मिलेगा, मैं सिनेमाघर में रहूंगा.'
आपको बता दें कि रसेल आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं.
आईपीएल 2023 में रसेल का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा था. रसेल ने 13 मैचों में केवल 227 रन बनाए और सात विकेट लिए.