वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 4 विकेट से हराकर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया.
अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है. खास बात यह है कि वेस्टइंडीज की टी20 टीम में धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को जगह मिली है.
रसेल ने आखिरी बार 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए खेला था. रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 1 टेस्ट, 56 वनडे और 67 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में रसेल ने 2, ओडीआई में 1034 और टी20 इंटरनेशनल में 741 रन बनाए हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो 35 वर्षीय रसेल के नाम पर टेस्ट में 1, ओडीआई में 70 और टी20 इंटरनेशनल में 39 विकेट दर्ज हैं.
21 वर्षीय ऑलराउंडर मैथ्यू फोर्ड को भी पहली बार टी20 टीम में नामित किया गया है, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड ने 2020 के बाद टी20 सेट-अप में वापसी की है.
वेस्टइंडीज टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड , रोमारियो शेफर्ड.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 13 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सवेरे 3.30 बजे से होगा.