Date: 26.02.2023 By: Aajtak Sports

WWE का वो 'दानव', जो 15 साल तक नहीं हारा

André the Giant

WWE की दुनिया में कई ऐसे रेसलर्स रहे हैं, जिनकी कहानी हर किसी को हैरान कर देती है. कई स्टार्स अपने फाइट करने के तरीके को लेकर जाने जाते हैं, तो कुछ की कद-काठी ऐसी होती है कि वह हर किसी को चौंका देती है. 

Photos: WWE

WWE की दुनिया में एक ऐसा ही रेसलर था, जिसका नाम था ANDRE THE GIANT. 7 फीट 4 इंच लंबा ये रेसलर करीब डेढ़ दशक तक कोई फाइट नहीं हारा, कई फिल्मों में भी नज़र आया. 

Photos: WWE

ANDRE THE GIANT एक ऐसी बीमारी से पीड़ित थे, जिनकी वजह से उनका वजन और कद लगातार बढ़ता गया. क्या है WWE के इस महाबली की कहानी, जानिए...

Photos: WWE

WWE की दुनिया में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्हें लार्जर दैन लाइफ का कैरेक्टर माना जाता था. लेकिन आंद्रे द जायंट अलग थे, क्योंकि वह WWE से काफी बड़े थे. 70 और 80 के दशक में इस महाबली को दुनिया का आठवां अजूबा कहा जाता था.

Photos: WWE

WWE में हिस्सा लेने के वक्त ANDRE THE GIANT की लंबाई 7 फीट, 4 इंच थी जबकि वजन 500 पाउंड से भी अधिक था, यही कारण था कि उनसे हर कोई थर्र-थर्र कांपता था. फ्रांस के एक छोटे गांव में पैदा हुए ANDRE THE GIANT का असली नाम André René Roussimoff था.

Photos: WWE

ANDRE एक बीमारी के साथ पैदा हुए थे, जिसमें शरीर का विकास काफी तेज़ी से होता था. यही कारण था कि 12 साल की उम्र में वह 200 पाउंड से भी ज्यादा अधिक के थे. बढ़ते वजन का उन्होंने सही इस्तेमाल करना चाहा और 18 साल की उम्र में ही रेसलिंग की दुनिया से जुड़ गए.

Photos: WWE

साल 1964 से 1973 तक आंद्रे ने जापान और कनाडा में रेसलिंग की, वहां वह काफी पॉपुलर हुए. इसके बाद 1973 में वह WWE (पहले WWF) के संपर्क में आए और यहां करीब 20 साल तक रहे. शुरुआत के 15 साल में ANDRE यहां अपना कोई भी मैच नहीं हारे थे.

Photos: WWE

Andre The Giant जब फाइट करते थे, तब उनकी कई स्टार्स के साथ राइवलरी रही. उनकी Big John Studd, Hulk Hogan और अन्य स्टार्स के साथ फाइट काफी चर्चित रही. वह कई टीवी शो, फिल्मों में भी छाए रहे.

Photos: WWE

Andre The Giant को लेकर कई किस्से भी मशहूर रहे, जो रिंग से बाहर के थे. उन्हें The greatest drunk on Earth भी कहा जाता था.  Mike Graham ने एक शो में बताया था कि Andre ने एक बार में करीब 73 लीटर बीयर पी ली थी, जो एक बड़ा रिकॉर्ड भी रहा था.

Photos: WWE

46 साल की उम्र में पेरिस के एक होटल में Andre The Giant की मौत हो गई थी. वह यहां पार्टी करने आए थे और रात को पार्टी करने के बाद अपने होटल रूम में वापस लौटे थे. जहां सोते हुए ही उनकी मृत्यु हो गई थी. 

Photos: WWE