Aajtak.in/Sports
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था.
फाइनल मुकाबले में हार के बाद वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने टीम इंडिया पर निशाना साधा है.
रॉबर्ट्स ने कहा कि टीम इंडिया को अहंकार ले डूबा. रॉबर्ट्स ने शुभमन गिल के बैटिंग में तकनीकी खामी गिनाई.
रॉबर्ट्स ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'यह घमंड है जो भारतीय क्रिकेट में घुस गया है. भारत ने बाकी दुनिया को कम करके आंका है. भारत को तय करना होगा कि उसका ध्यान किस तरफ है, टेस्ट या सीमित ओवरों का क्रिकेट. टी20 में बल्ले और गेंद के बीच कोई मुकाबला नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि भारत बल्लेबाजी में अपनी ताकत दिखाएगा. मैंने फाइनल में कोई चमकदार प्रदर्शन नहीं देखा. हालांकि अजिंक्य रहाणे ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन गेंद उसके हाथ पर लग गई.'
गिल को लेकर रॉबर्ट्स कहते हैं, 'शुभमन गिल अच्छा लगता है जब वह शॉट्स को खेलता है, लेकिन वह लेग स्टंप पर खड़ा होता है और अक्सर बोल्ड या कैच आउट हो जाता है. उसे गेंद को पीछे जाकर खेलना चाहिए.'
रॉबर्ट्स ने बताया, 'विराट कोहली को पहली पारी में मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर काफी परेशानी हुई. भारत के पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने घर से बाहर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.'
72 साल के रॉबर्ट्स ने वेस्टइंडीज के लिए 47 टेस्ट और 56 वनडे मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में रॉबर्ट्स ने 202 और ओडीआई में 87 विकेट हासिल किए.