'वाह अंग्रेज की औलाद...', आगबबूला हुए हरभजन, हिंदी का मजाक उड़ाने वालों को दिया जवाब

25 Feb 2025

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह इस समय चैम्पियंस ट्रॉफी के सिलसिले में दुबई में हैं. मगर इसी बीच भज्जी का एक बयान काफी वायरल हो रहा है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

भज्जी हिंदी भाषा का मजाक उड़ाने वालों पर आगबबूला हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक यूजर को करारा जवाब दिया. 

दरअसल एक यूजर ने हिंदी भाषा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि हिंदी कमेंट्री इस खूबसूरत ग्रह पर सबसे अजीब चीजों में से एक हो सकती है.

इस पोस्‍ट को देखकर भज्‍जी भड़क गए और उन्‍होंने यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया. हरभजन ने यूजर को कहा कि उसे इसके लिए शर्म आनी चाहिए.

पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि अपनी भाषा पर हमेशा फक्र महसूस होना चाहिए. भज्जी ने तंज कसते हुए ऐसे लोगों को अंग्रेज की औलाद तक कह दिया.

हरभजन सिंह ने जवाब देते हुए लिखा- वाह अंग्रेज की औलाद. शर्म आनी चाहिए. अपनी भाषा और बोलने में फक्र महसूस होना चाहिए.

हरभजन का ट्वीट...