21 अप्रैल 2024
BCCI, IPL, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया.
इस मुकाबले में एक ऐसा भी समय आया, जब विराट कोहली ने आपा खो दिया और वो आगबबूला होकर अंपायर से भिड़ गए.
RCB को 223 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम ने तेज शुरुआत की. कोहली ने 7 बॉल पर 18 रन जड़ दिए थे.
तभी तीसरे ओवर की पहली बॉल हर्षित राणा ने कमर से ऊपर डाली, जिस पर कोहली ऑन साइड में शॉट मारना चाह रहे थे, लेकिन हर्षित के हाथों कैच आउट हुए.
कमर की नोबॉल को लेकर कोहली ने तुरंत ही DRS लिया, लेकिन टीवी अंपायर ने हॉक आई सिस्टम का सहारा लिया और देखा कि कोहली क्रीज से आगे बढ़े थे.
टीवी अंपायर ने पाया कि गेंद डीप रही थी इसलिए उन्होंने आउट दिया. इस पर कोहली गुस्सा गए और फील्ड अंपायर से जाकर भिड़ गए.
कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी कोहली का साथ दिया और अंपायर से बात की. इन सबके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
ड्रेसिंग रूम में जाते समय कोहली ने गुस्से में बैट जमीन पर पटका. इसके बात डस्टबिन में भी तेजी से मुक्का मारा. यहां कोहली का ग्लव्स भी गिर गया था.
वीडियो...