23 FEB 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टक्कर है.
Credit: AP, PTI, Getty, Star sports
भारत के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले का मानना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम में भारत के खिलाफ उतना दम नहीं है.
भारत बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला लीग मैच जीतकर आ रहा है, जहां उप-कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 101 रन की मैच विजयी पारी खेली थी.
वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में 60 रनों से हार मिली थी.
कुंबले ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले क्रिकइंफो पर कहा-मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान की इस लाइन-अप में वह क्वालिटी है.
कुंबले बोले, जब बात उस क्वालिटी की आती है, तो आपको डराने-धमकाने की नहीं, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में सम्मान की भावना रहती है.
भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुंबले ने कहा- मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप के मामले में भारत की आंखों में आंखें डालकर भारतीय गेंदबाजों को डरा सकता है.