23 May 2024
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब के स्टार बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने इतिहास रच दिया है.
Credit: Getty/BCCII/AP/AFP/X
अनमोलप्रीत सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया.
लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का ये सबसे तेज शतक रहा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
अनमोलप्रीत सिंह ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2010 में महाराष्ट्र के खिलाफ बड़ौदा के लिए 40 गेंदों पर शतक जड़ा था.
कुल मिलाकर लिस्ट-ए क्रिकेट में ये तीसरा सबसे तेज शतक रहा. अनमोलप्रीत से आगे सिर्फ जेक फ्रेजर-मैकगर्क (29 गेंद) और एबी डिविलियर्स (31 गेंद) ही हैं.
अनमोलप्रीत ने इस मुकाबले में 45 गेंदों पर नाबाद 115 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 9 छक्के शामिल रहे.
उनकी इस पारी के दम पर पंजाब ने 165 रनों के टारगेट को 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.
अनमोलप्रीत सिंह आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.