बला की खूबसूरत थीं अन्ना कोर्न‍िकोवा .. अब हुआ ऐसा हाल, पहचानना मुश्क‍िल

30 JAN 2025

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्प‍ियन रहीं अन्ना कोर्निकोवा अपने ग्लैमरर्स लुक के ल‍िए जानी जाती थीं. 

Credit: Getty, AFP, AP, Social Media 

उन्होंने टेन‍िस के कोर्ट पर तो सुर्ख‍ियां बटोरी हीं, वहीं कोर्ट के बाहर भी अक्सर चर्चाओं में रहती थीं. 

अब रूसी खिलाड़ी अन्ना 43 साल की हो चुकी हैं. वो अपने पार्टनर एनरिक इग्लेसियस के साथ पॉप सिंग‍िंग की दुन‍िया में भी उतरी थीं. 

20वीं सदी के आखिरी दशक और 21वीं सदी के पहले दशक में टेनिस को फॉलो करने वाले फैन्स के लिए वो ड्रीम गर्ल बनी हुई थीं. 

अन्ना पिछले सप्ताह दो साल तक लोगों की नजरों से दूर रहने के बाद सार्वजनिक रूप से नजर आईं. 

मार्टिना हिंगिस के साथ दो बार महिला ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स ट्रॉफी जीतने वाली रूसी खिलाड़ी की फ्लोरिडा में तस्वीर खींचे जाने के समय वो अच्छी स्थिति में नहीं दिखीं. 

रिपोर्ट के अनुसार, अन्ना को मियामी (फ्लोरिडा) के बाल हार्बर शॉपिंग सेंटर में ऑर्थोपेडिक बूट पहने व्हीलचेयर पर अपनी दो बेटियों और दोस्तों के साथ घूमते देखा गया. 

इस दौरान उनके एक हाथ में मोबाइल फोन था, वो काले रंग की हुडी और ट्रैकसूट बॉटम पहने हुई थीं. 

वहीं अन्ना किस वजह से व्हीलचेयर पर थीं, उनको चोट कैसे लगी, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. 

अन्ना के साथ उनकी बेटियां लूसी (सात साल) और मैरी (चार साल) भी थीं, जो  उनके कुछ दोस्तों के साथ देखी गईं. 

कोर्निकोवा और उनके पार्टनर एनरिक इग्लेसियस अभी तक कानूनी रूप से विवाहित नहीं हैं, लेकिन वे तीन बच्चों - निकोलस, लूसी और मैरी के माता-पिता हैं.