Aajtak.in/Sports
टेनिस जगत में ऐसी कई महिला खिलाड़ी हुई हैं जिन्होंने खेल के साथ-साथ अपनी सुंदरता के चलते भी सुर्खियां बटोरीं.
रूस की पूर्व टेनिस खिलाड़ी अन्ना कुर्निकोवा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. कुर्निकोवा को FHM मैगजीन ने विश्व की सबसे सुंदर महिला बताया था.
लगभग 15 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली अन्ना कुर्निकोवा के फैन्स की संख्या लाखों में थी. हर बड़ी मैगजीन के कवरपेज पर उनकी तस्वीरें छपती थीं.
कुर्निकोवा ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दो बार महिला डबल्स का खिताब जीता था और वह नवंबर 1999 में पहले पोजीशन पर भी पहुंची थीं.
दुर्भाग्यवश कुर्निकोवा को बैक इंजरी के चलते मई 2003 में टेनिस छोड़ना पड़ा था. उस समय वह सिर्फ 21 साल की थीं.
कुर्निकोवा पॉप सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ काफी सालों से रिलेशनशिप में हैं. दोनों के तीन बच्चे हैं.
कुर्निकोवा 41 साल की उम्र में भी काफी खूबसूरत दिखती हैं. कुर्निकोवा के इंस्टाग्राम पर 18 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.