'बम है वो', विराट की पारी पर पत्नी अनुष्का का जोरदार रिएक्शन

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media

IPL 2023 के मैच नंबर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से रौंद दिया.

RCB की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. किंग कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

वहीं फाफ डु प्लेस‍िस ने 47 गेंदों पर 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. फाफ 13 इनिंग्स में 58.50 के औसत से 702 रन जड़ चुके हैं. वह रन बनाने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं. 

हैदराबाद ने पहले खेलते हुए हेनर‍िक क्लासेन के 51 गेंदों पर 104  रनों की बदौलत 186 रन बनाए.

लेकिन किंग कोहली अलग ही रंग में थे, उन्होंने हैदराबाद की पारी से सभी लोगों को अपने सामने नतमस्तक कर दिया.

विराट आईपीएल के 13 मैचों में अब तक 538 रन बना चुके हैं. उनका एवरेज 44.83 और स्ट्राइक रेट 135.85 का है.

मैच के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल पर बात की, इसके कुछ PHOTOS वायरल हुए.

वहीं पत्नी अनुष्का शर्मा का विराट कोहली के इस धमाकेदार शतक पर र‍िएक्शन आया. उन्होंने फॉफ के साथ विराट का फोटो शेयर किया.

उन्होंने INSTA स्टोरी में विराट की तारीफ में लिख दिया- बम है वो, क्या पारी खेली है. अनुष्का ने बम, हार्ट और 100 का इमोजी शेयर किया.  

हाल में अनुष्का शर्मा पति व‍िराट कोहली के साथ RCB की पार्टी में पहुंची थीं. इस पार्टी के फोटोज खूब वायरल हुए थे.

वैसे, अनुष्का शर्मा इस IPL सीजन में कई मैचों में पति विराट कोहली का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंची हैं.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां दोनों जिम में डांस करते हुए दिखे थे.