Aajtak.in/Sports
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (7 जून) से लंदन में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले को देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह भी स्टैंड में नजर आईं.
इस खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक लगाया है.
हेड ने 163 रनों की पारी खेली, जबकि स्मिथ ने 121 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 285 रनों की शानदार पार्टनरशिप की थी.
इसी दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे. इस कारण कोहली और रोहित शर्मा के चेहरे पर भी हताशा साफ नजर आई.
मगर स्टैंड में दर्शकों के बीच बैठीं अनुष्का और रीतिका का जलवा देखने को मिला. दोनों के फोटो-वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.
रीतिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर किए, जिसमें वो चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा और केएस भरत की वाइफ अंजली के सााि नजर आईं.
मैच को देखने के लिए रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण भी पहुंची हैं, मगर इस दिग्गज स्पिनर को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली.