विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं.
Credit: Getty/Social Media
दोनों ही लोगों के सोशल मीडिया पर करोड़ों में फॉलोअर्स हैं, ऐसे में फैन्स की नजर लगातार इन दोनों पर रहती है.
इसी बीच अनुष्का ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
अनुष्का ने इस पोस्ट में लिखा कि उन्होंने पूरा बर्थडे केक खा लिया है. दरअसल, यह पोस्ट एक कंपनी के साथ विज्ञापन का हिस्सा था.
इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में विराट कोहली ने लिखा, तुमने मेरा केक भी खा लिया क्या?
फिर तो दोनों के ही फैन्स ने INSTA के कमेंट सेक्शन में सवालों की बौछार कर दी. कुछ फैन्स ने कहा कि अनुष्का ने इस पोस्ट को दोबारा शेयर किया है.
विराट और अनुष्का के पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
दोनों की शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई थीं. इस कपल की एक वामिका नाम की बेटी भी है.
विराट कोहली अब ODI वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे. उनके बल्ले से इस बार धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है.