अनुष्का ने शेयर किया कोहली का अनोखा रिकॉर्ड, पीटरसन का कमेंट VIRAL

6 Nov 2023

Credit: Instagram/Getty

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 5 नवंबर को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है.

कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी इस स्टार क्रिकेटर को जन्मदिन की बधाई दी. अनुष्का ने विराट का अनोखा टी20 रिकॉर्ड भी शेयर किया.

दरअसल कोहली टी20 इंटरनेशनल में बिना किसी लीगल डिलीवरी पर विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं.

विराट कोहली ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी. टी20 इंटरनेशनल में पहली बार गेंदबाजी करने उतरे कोहली ने उस समय केविन पीटरसन को वाइड गेंद पर स्टम्प आउट कराया था.

उस समय विकेट के पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूद थे. पीटरसन को आउट करने के बाद विराट का बॉलिंग फिगर था- 0.0-0-1-1.

अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर केविन पीटरसन ने भी कमेंट किया है. केविन का कमेंट वायरल हो रहा है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने लिखा, 'कैप्शन ऐसा होना चाहिए... थैंक्य यू केविन हमेशा मेरे पति का ख्याल रखने के लिए.' पीटरसन ने हंसने वाली इमोजी भी लगाई.