'ओजी, सुनिए जी...', अनुष्का ने सरेआम उड़ाया कोहली का मजाक, VIDEO

'ओजी, सुनिए जी...', अनुष्का ने सरेआम उड़ाया कोहली का मजाक, VIDEO

Aajtak.in

27 May 2023

Getty, IPL and Social Media

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में हैं.

कोहली को लंदन में 7 जून से भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है

कोहली ने हाल ही में IPL 2023 सीजन खेला था, जिसमें उनकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी

इसी बीच कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पत्नी अनुष्का सरेआम उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही हैं

अनुष्का ने कहा- कोहली कभी-कभी विकेट गिरने पर ऐसे जश्न मनाते हैं. जैसे कि विकेट गेंदबाज नहीं बल्कि इन्होंने ही लिया हो

इस पर कोहली कहते हैं कि वो सब बस एक मूमेंट के तहत होता है. इस पर फोकस नहीं होना चाहिए, मुझे शर्म आती है.

अनुष्का विकेटकीपिंग भी करती दिखती हैं. वो बैटिंग कर रहे कोहली से कहती हैं कि आज 24 अप्रैल है. आज तो रन बना ले.

अपने मोबाइल में कोहली का नंबर किस नाम से सेव किया है? इस पर जवाब देते हुए अनुष्का ने कहा कि पति परमेश्वर.

इसके आगे अनुष्का कहती हैं कि ओजी और सुनिए जी. यह सुनते ही कोहली भी ओजी बोलते हुए हंसने लगते हैं