5 Nov 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Instagram
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज (5 नवंबर) को 36 साल के हो गए हैं. इस मौके पर फैन्स और दिग्गजों ने उन्हें बधाइयां दीं.
इस मौके पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक मजेदार फोटो शेयर की है, जिसमें कोहली अपने दोनों बच्चों को संभालते दिखे हैं.
अनुष्का ने इस फोटो के साथ एक दिल वाली इमोजी भी शेयर की है. इस पर फैन्स ने कमेंट्स करते हुए कोहली को बर्थडे की बधाइयां दीं.
तस्वीर में कोहली दोनों बच्चों के साथ घूमते नजर आए हैं. उन्होंने 9 महीने के अकाय को बेबी कैरियर से पकड़ा है. जबकि 4 साल की वामिका को दूसरे हाथ से पकड़ा है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी वामिका है. जबकि बेटे का नाम अकाय है.
कोहली और अनुष्का ने अब तक अपने बच्चों का फेस नहीं दिखाया है. इस फोटो में भी ऐसा ही किया है. अनुष्का ने बच्चों के फेस पर दिल वाली इमोजी लगाई है.
किंग कोहली के लिए यह बर्थडे खास नहीं रहा है, क्योंकि वो खराब फॉर्मे से जूझ रहे हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
इस सीरीज में कोहली ने 6 पारियों में सिर्फ 93 रन बनाए. अब कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. यहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.