ये खूंखार गेंदबाज बना PAK का नया हेड कोच, ले चुका स्पेशल हैट्रिक 

18 NOV 2024 

Credit: Getty, AFP, AP 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आज (18 नवंबर) तेज गेंदबाज आकिब जावेद को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का अंतरिम हेड कोच बनाया है.

इस कार्यकाल के दौरान आक‍िब पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति के वरिष्ठ सदस्य के रूप में काम करना जारी रखेंगे, आठ टीमों के टूर्नामेंट के समापन के बाद उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. 

आकिब जावेद की बात की जाए तो उनके नाम वनडे क्रिकेट की अनोखी हैट्रिक है. आकिब ने 25 अक्टूबर 1991 को भारत के खिलाफ वनडे मैच में मात्र 19 वर्ष और 81 दिन की उम्र में हैट्रिक ली थी. 

दरअसल, हैट्रिक में उन्होंने रव‍ि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सच‍िन तेंदुलकर को आउट किया था, उनके तीनों ही श‍िकार LBW थे. 

आकिब के नाम 22 टेस्ट में 54 विकेट और 163 वनडे में 182 विकेट थे. 

आकिब जावेद के कोच‍िंग कर‍ियर की बात की जाए तो वह PSL में लाहौर कलंदर को कोच रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने इसी साल श्रीलंका टीम के बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी न‍िभाई थी.

इस बीच पीसीबी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट के हेड कोच की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसका लक्ष्य 19 फरवरी से 9 मार्च तक निर्धारित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक नियुक्ति पूरी करना है. 

गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद व्हाइट बॉल के हेड कोच भूमिका खाली हो गई थी. वहीं रेड बॉल क्रिकेट के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम को कोचिंग दी थी, जो अब साउथ अफ्रीका में आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल होंगे. 

पाकिस्तान की पुरुष टीम को जिम्बाब्वे में तीन वनडे और तीन टी20 मैच (24 नवंबर - 5 दिसंबर) और साउथ अफ्रीका में इतने ही मैच (10-22 दिसंबर) खेलने हैं. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले, पाकिस्तान 8-14 फरवरी तक न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की वनडे त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेगा.