आईपीएल 2022 के सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है.
हर सीजन में खेल के साथ-साथ ग्लैमर का भी त़ड़का देखने को मिलता है.
आईपीएल की शुरुआत से लेकर अबतक कई फीमेल एंकर्स इस इवेंट को होस्ट कर चुकी हैं.
स्किल्स के साथ-साथ ये एंकर्स अपनी खूबसूरती से भी लाखों लोगों को दीवाना बना चुकी हैं.
इनमें मंदिरा बेदी से लेकर करिश्मा कोटक, मयंती लेंगर समेत अन्य कई स्टार एंकर्स का नाम हैं.
शोनाली नगरानी ने आईपीएल की शुरुआत में ही एक्स्ट्रा इनिंग्स शो को होस्ट किया था.
वह करीब चार सीजन तक आईपीएल के साथ जुड़ी रहीं.
मंदिरा बेदी ने आईपीएल के दूसरे सीजन में होस्टिंग की कमान संभाली थीं.
शिबानी दांडेकर ने साल 2011 से 2015 तक इस इवेंट को होस्ट किया.
करिश्मा कोटक भी आईपीएल का चेहरा रही हैं. हालांकि, वह केवल एक साल ही इस इवेंट का हिस्सा रह पाईं.
मयंती लेंगर भारत की टॉप क्रिकेट शो होस्ट में एक हैं. वह आईपीएल में साल 2014 के सीजन में दिखाई दी थीं.
मॉडल और टेलिविजन होस्ट अर्चना विजया ने आईपीएल 2011 से 2015 तक इस इवेंट को होस्ट किया.