Date: 21.12.2022
By: Aajtak Sports

अर्जेंटीना में जश्न की तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे

Photos: Getty Images

फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद अर्जेंटीना की टीम घर लौट गई है. 

Photos: Getty Images

लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को हराया है. 

Photos: Getty Images

राजधानी Buenos Aires पहुंचने के बाद खिलाड़ियों ने पूरी परेड निकाली.

Photos: Getty Images

Buenos Aires में लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे. 

Video: Twitter

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़कों पर करीब 40 से 50 लाख लोग मौजूद थे.

Photo: Getty Images

मेसी और बाकी खिलाड़ी बस में घूमे, लेकिन बाद में उन्हें हेलिकॉप्टर में घुमाया गया.

Photo: Getty Images

यहां हर जगह सड़कों पर जश्न का माहौल था, फैन्स ने जमकर डांस किया.