16 DEC 2024
Credit: ICC/Getty/Instagram
अर्जेंटीना क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हर्नान फेनेल ने टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है.
फेनेल ने केमैन आइलैंड्स के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए.
36 साल के फेनेल ऐसे छठे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में ऐसा कारनामा किया है.
बता दें कि यदि कोई गेंदबाज लगातार चार गेंद पर चार विकेट लेता है तो उसे डबल हैट्रिक कहते हैं.
राशिद खान, लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), कर्टिस कैम्फर (आयरलैंड), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) और वसीम याकूबर (लेसोथो) भी टी20 इंटरनेशनल में डबल हैट्रिक ले चुके हैं.
फेनेल ने अपने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रॉय टेलर को कैच कराया और फिर अगली ही गेंद पर एलिस्टेयर इफिल को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर पारी की अंतिम दो गेंदों पर रोनाल्ड इबैंक्स और एलेसेंड्रो मोरिस को चलता किया.
फेनेल ने 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए. हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद अर्जेंटीना को केमैन आइलैंड्स के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
टी20 इंटरनेशनल में डबल हैट्रिक राशिद खान vsआयरलैंड, 2019 लसिथ मलिंगा vs न्यूजीलैंड, 2019 कर्टिस कैम्फर vs नीदरलैंड्स, 2021 जेसन होल्डर vs इंग्लैंड, 2022 वसीम याकूबर vs माली, 2024 हर्नान फेनेल vs केमैन आइलैंड्स, 2024