26 JUL 2024
Credit: Getty, Instagram
पेरिस ओलंपिक में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम संग मैच से पहले लूटपाट की गई.
अर्जेंटीना टीम के फुटबॉल कोच जेवियर मास्चेरानो ने इस पूरे मामले की जानकारी दी.
हेड कोच ने कहा- चोर हमारी ट्रेनिंग में घुस आए और हमें लूट लिया गया. थियागो अल्माडा के पास उनका सामान, गहने और घड़ी थीं, जिसे लूट लिया गया.
ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट में हुई इस तरह की घटना ने लोगों को सन्न कर दिया है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई साइकिलिंग टीम के सदस्य साथ भी पेरिस में चोरी की घटना हुई थी.
कंगारू साइकिलिस्ट लोगन मार्टिन ने खुलासा किया कि चोरों ने उनकी वैन की सीट की खिड़की तोड़ दी.
लोगन ने कहा चोरों ने न केवल एक बटुआ चुराया बल्कि फिजियोथेरेपिस्ट की मसाज टेबल पर मौजूद कई उपकरण भी चुरा लिए.