Aajtak.in
Credit: Getty/Social Media
अफगानिस्तानी क्रिकेटर आरिफ सेंगर ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. आरिफ ने यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (ECS) में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 29 गेंदों में शतक जड़ दिया.
पख्तून जाल्मी के लिए खेल रहे आरिफ ने सिर्फ 35 गेंदों पर 118 रन बनाए, जिसमें 17 छक्के और दो चौके शामिल रहे.
देखा जाए तो आरिफ सेंगर ने गेंदों के हिसाब से सबसे तेज शतक मारने के मामले में क्रिस गेल को भी पछाड़ दिया है.
क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 30 गेंदों पर शतक लगाया था.
19 साल के आरिफ सेंगर अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. आरिफ का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था.
आरिफ सेंगर की इस पारी की बदौलत पख्तून जाल्मी ने 10 ओवरों में तीन विकेट पर 185 रन बनाए.
जवाब में पावर CC की टीम 8.4 ओवरों में 103 रनों पर सिमट गई. यानी पख्तून जाल्मी ने 82 रनों से मैच जीता.