25 OCT 2024
Credit: Social Media
अर्जुन एरिगैसी विश्वनाथन आनंद के बाद 2800 एलो रेटिंग तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं.
एरिगैसी जबरदस्त फॉर्म में हैं और हाल ही में शतरंज ओलंपियाड में भारत के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक में उनकी अहम भूमिका रही है.
2003 में जन्मे अर्जुन ने हाल में खुद को वर्ल्ड के टॉप खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित किया.
शतरंज के इतिहास में केवल 16 खिलाड़ी 2800 ELO अंक को पार कर पाए हैं.
शतरंज में 2800 ELO प्वाइंट्स को गोल्ड स्टैंडर्ड प्वाइंट्स के तुल्य उपलब्धि माना जाता है.
हालांकि यह लाइव रेटिंग है, यदि वह कुछ और गेम जीतते हैं, तो वह FIDE रेटिंग में भी आधिकारिक तौर पर 2800 ELO प्वाइंट्स को क्रॉस कर जाएंगे.
2022 अर्जुन के लिए एक शानदार साल रहा, जब उन्होंने साल की शुरुआत टॉप-10 जूनियर के रूप में की, लेकिन साल का अंत सुपर ग्रैंडमास्टर के रूप में किया.
अर्जुन का ग्रैंडमास्टर बनने का सफर बहुत ही कम उम्र में ही शुरू हो गया था. उन्होंने 2017 में अपना इंटरनेशनल मास्टर खिताब जीता और उसके ठीक एक साल बाद यानी 14 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया.
अर्जुन ने 2017 विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-14 डिवीजन में उपविजेता रहे, जबकि वो अभी भी FIDE मास्टर हैं.