13 NOV 2024
Credit: PTI, Getty, BCCI
रणजी ट्रॉफी में गोवा की ओर से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने आज (13 नवंबर) शानदार गेंदबाजी की.
अपने प्रथम श्रेणी डेब्यू के करीब दो साल बाद अर्जुन तेंदुलकर ने अपना पहला पांच विकेट हॉल हासिल किया.
13 नवंबर को गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी (पोरवोरिम) में अर्जुन ने नई गेंद से अरुणाचल प्रदेश की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया.
उनकी गेंदबाजी की बदौलत गोवा ने मेहमान टीम को महज 84 रनों पर आउट कर दिया. अर्जुन ने 9 ओवर्स में 3 मेडन फेंकते हुए 25 रन देकर 5 विकेट लिए.
25 साल के अर्जुन ने इस मैच से पूर्व तक 16 प्रथम श्रेणी मैचों में 32 विकेट हासिल किए और 525 रन बनाए हैं.
वहीं 15 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 21 विकेट और 62 रन हैं. 21 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 26 विकेट और 98 रन हैं.
अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए की कीमत में अपनी IPL टीम में शामिल किया था. लेकिन IPL 2022 से IPL 2024 तक मुंबई ने 30 लाख रुपए प्रति सीजन दिए.
लेकिन उनको IPL डेब्यू करने का मौका 2023 सीजन में मिला. आईपीएल के अब तक कुल 5 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं, और 13 रन बना चुके हैं.
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन फिर से मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हो सकते हैं. इस बार आईपीएल ऑक्शन में उनका बेस प्राइज 30 लाख रुपये है.