अर्जुन तेंदुलकर हुए आगबबूला, देखकर हंसने लगा IPL ख‍िलाड़ी

18 May 2024 

Credit: Getty, IPL, PTI, AP, AFP

मुंबई इंड‍ियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 17 मई को वानखेड़े स्टेडियम में इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) का मैच हुआ.  

इस मैच में LSG ने 18 रनों से जीत दर्ज की.  LSG के न‍िकोलस पूरन 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे, ज‍िन्होंने 29 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली.  

LSG ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 214/6 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में मुंबई की टीम 196/6 रन ही बना सकी. 

वहीं इस मैच के दौरान इस सीजन में पहली बार सच‍िन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को IPL में  खेलने का मौका मिला. 

अर्जुन ने मैच में 2.2 ओवर (14 गेंद) फेंकते हुए 22 रन दिए, मांसपेशी में अचानक ख‍िंचाव के कारण उनको LSG की पारी के 15वें ओवर में मैदान छोड़ना पड़ा. 

हालांकि अर्जुन तेंदुलकर ने अपने शुरुआती ओवर बहुत शानदार किए और उनका ओपन‍िंग बॉल‍िंग स्पैल 2-0-10-0 कमाल का था. 

इस मैच के दौरान जब अर्जुन ने पहले ओवर की आख‍िरी गेंद LSG के मार्कस स्टोइन‍िस को फेंकी तो अर्जुन का रिएक्शन देखने लायक था. 

अर्जुन ने स्टोइन‍िस की ओर गेंद आक्रामक अंदाज में फेंकने की कोश‍िश की, इसे देख वह हंसने लगे. 

वहीं अपने पहले ही ओवर में अर्जुन ने स्टोइन‍िस को तीसरी ही गेंद पर आउट भी किया, पर DRS के बाद थर्ड अंपायर ने इस न‍िर्णय को बदल दिया. 

आईपीएल 2023 के 4 मैचों में अर्जुन तेंदुलकर ने तीन विकेट लिए थे. वहीं उन्होंने कुल 92 रन बनाए थे. तेंदुलकर तब आईपीएल में कुत्ते के काटने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

अर्जुन ने 16 अप्रैल 2023 को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के ख‍िलाफ डेब्यू किया था. पहले मैच में उन्होंने दो ओवरों में 17 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला था.