Aajtak.in
Credit: Instagram
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के अब टीम इंडिया में आने की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं
अर्जुन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का बुलावा आया है. उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) बुलाया है
BCCI ने अर्जुन समेत 20 ऑलराउंडर्स को NCA बुलाया है. यह स्पेशल कैम्प 20 दिन तक आयोजित किया जाएगा.
एनसीए में वीवीएस लक्ष्मण और अन्य विशेषज्ञों की अगुवाई में अर्जुन समेत इन सभी खिलाड़ियों के खेल को निखारा जाएगा
यह प्लानिंग लक्ष्मण की है. इसके तहत शामिल खिलाड़ियों को निखारकर हाई लेवल क्रिकेट के लिए तैयार करना है.
साथ ही इसी साल के आखिर में अंडर-23 एमर्जिंग एशिया कप होना है. इसके लिए बोर्ड प्रतिभावान क्रिकेटरों की ओर देख रहा है
इन ऑलराउंडर्स में चेतन सकारिया, अभिषेक शर्मा, मोहित रेडकर, मानव सुथार, हर्षित राणा और दिविज मेहरा भी शामिल हैं.
बता दें कि अर्जुन ने पिछले IPL सीजन में ही मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया. उन्होंने 4 मैच खेले, जिसमें 3 विकेट लिए.