अर्जुन की गेंदों ने वानखेड़े में उगली आग, DRS की वजह से बने 'अनलकी'?

18 May 2024 

Credit: Getty, IPL, PTI, AP, AFP

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) का एक अहम मैच 17 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंड‍ियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुआ.  

इस मैच में LSG ने 18 रनों से जीत दर्ज की.  LSG के न‍िकोलस पूरन 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे, ज‍िन्होंने 29 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली.  

LSG ने मुकाबले में पहले खेलते हुए 214/6 का स्कोर खड़ा किया. रनचेज करते हुए मुंबई की टीम 196/6 रन ही बना सकी. 

वहीं इस मैच के दौरान इस सीजन में पहली बार अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का मौका मिला. 

अर्जुन ने मैच में 2.2 ओवर (14 गेंद) फेंकते हुए 22 रन दिए. उनकी मांसपेशी में अचानक ख‍िंचाव आ गया, इस वजह से वह LSG की पारी के 15वें ओवर में मैदान छोड़कर डगआउट में चले गए. 

पर आईपीएल 2024 में अपना मैच खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने शुरुआती ओवर बहुत शानदार किए और उनका ओपन‍िंग बॉल‍िंग स्पैल 2-0-10-0 गजब का था. 

इस मैच के दौरान अर्जुन ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद मार्कस स्टोइन‍िस को LBW आउट भी किया, पर DRS के बाद थर्ड अंपायर ने इस न‍िर्णय को बदल दिया. 

वहीं इसी ओवर की आख‍िरी गेंद पर LSG के मार्कस स्टोइन‍िस को फेंकी तो अर्जुन का रिएक्शन देखने लायक था. अर्जुन ने स्टोइन‍िस की ओर आक्रामक अंदाज में थ्रो करने का एक्ट किया तो स्टोइन‍िस हंसने लगे. 

सच‍िन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने 16 अप्रैल 2023 को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के ख‍िलाफ डेब्यू किया था. पहले मैच में उन्होंने दो ओवरों में 17 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला था. 

आईपीएल 2023 के 4 मैचों में अर्जुन तेंदुलकर ने तीन विकेट लिए. वहीं उन्होंने कुल 92 रन बनाए थे. तेंदुलकर तब आईपीएल में कुत्ते के काटने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.