सचिन ने लिखा- अर्जुन आज तुमने बतौर क्रिकेटर अपनी जिंदगी में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बतौर पिता, जो तुम्हें बहुत प्यार करता है और जो इस गेम (क्रिकेट) को बेइंतहा चाहता है, मुझे पता कि तुम क्रिकेट का खूब सम्मान करोगे. इसके बदले तुम्हें भी खूब प्यार मिलेगा.