14 NOV 2024
Credit: BCCI/PTI/Getty/AFP
रणजी ट्रॉफी में शानदार मुकाबलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच भी मुकाबला जारी है.
पोरवोरिम (गोवा) में खेले जा रहे इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर गोवा की टीम का हिस्सा हैं.
अर्जुन ने गोवा के लिए पहली पारी में 25 रन देकर पांच विकेट लिए. इसके चलते अरुणाचल की टीम पहली पारी में 84 रन बना सकी.
जवाब गोवा के बल्लेबाजों कश्यप बाकले और स्नेहल कौथंकर ने गदर काट दिया. दोनों ने तिहरा शतक जड़ा.
कश्यप बाकले ने 269 गेंदों पर नाबाद 300 रन बनाए, जिसमें 39 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
वहीं स्नेहल कौथंकर ने 215 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 314 रन बनाए. इस दौरान स्नेहल ने 45 चौके और चार छक्के लगाए.
कश्यप और स्नेहल ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 606 रनों की साझेदारी की. पहली बार रणजी ट्रॉफी में 600 या उससे ज्यादा की पार्टनरशिप हुई.
रणजी में इससे पहले बेस्ट पार्टनरशिप 594* रनों की थी, जो 2016-17 के सीजन में स्वप्निल सुगले और अंकित बावने ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए दर्ज किया था.
स्नेहल कौथांकर ने सिर्फ 205 गेंदों में तिहरा शतक जड़ दिया. यह किसी भारतीय बल्लेबाज का फर्स्ट क्लास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा.
तन्मय अग्रवाल (हैदराबाद) के नाम ये रिकॉर्ड है. तन्मय ने पिछले साल अरुणाचल के खिलाफ 147 गेंदों पर तिहरा शतक जड़ा था. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज तिहरा शतक था.
तन्मय ने साउथ अफ्रीका के मार्को मरैस का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिन्होंने साल 2017 में ईस्टर्न प्रोविडेंस के खिलाफ 191 गेंदों पर तिहरा शतक लगाया.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा दूसरा मौका रहा, जब एक पारी में दो तिहरे शतक लगे. जब 1988-89 में तमिलनाडु ने गोवा को हराया था, तब उसने 6 विकेट पर 912 रन बनाए थे. उस पारी में डब्लूवी रमन और अर्जन कृपाल सिंह ने तिहरे शतक जड़े थे.
कश्यप बाकले और स्नेहल कौथंकर के तिहरे शतक के दम पर गोवा ने अपनी पहली पारी दो विकेट पर 727 रन बनाकर घोषित कर दी.