अर्जुन तेंदुलकर का तूफान, कर दी छक्के-चौकों की बरसात, VIDEO

30 Aug 2024

Credit: Getty/IPL/Instagram

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अर्जुन आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.

आईपीएल 2024 में अर्जुन तेंदुलकर को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला. हालांकि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बीच मैच में ही इंजर्ड हो गए थे.

अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए उस मैच में 2.2 ओवर (14 गेंद) फेंकते हुए 22 रन दिए. उनकी मांसपेशी में अचानक ख‍िंचाव आ गया, इस वजह से वह मैदान छोड़कर डगआउट में चले गए थे.

अब अर्जुन अगाामी घरेलू सीजन की तैयारियां कर रहे हैं. अर्जुन ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में अर्जुन 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं और उनकी टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन रहता है.

हालांकि अगली वीडियो जो अर्जुन ने शेयर किया, उसमें वह 47 रनों पर बैटिंग कर रहे होते हैं. उस समय टीम का स्कोर 9 विकेट पर 219 रन रहता है. यानी अर्जुन अपनी टीम को संभाल चुके होते हैं.

फिर टीम की अगली पारी में अर्जुन 61 रन बनाकर खेल रहे होते हैं. उस समय टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन होता है.

एक अन्य वीडियो में अर्जुन गेंदबाजी करते भी दिखते हैं. हालांकि अर्जुन ने ये नहीं बताया कि ये वीडियोज किस टूर्नामेंट के हैं. वैसे कहा जा रहा है कि ये वीडियोज लोकल टूर्नामेंट के हैं.

अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में गोवा का प्रतिनिधित्व किया था. अर्जुन तेंदुलकर ने इस दौरान 6 मैचों में 258 रन बनाए और 9 विकेट लिए.