फ‍िर छा गए अर्जुन तेंदुलकर... गेंदबाजी के दम पर कर दिया कमाल 

25 DEC 2024

महान क्रिकेटर सच‍िन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर से सुर्ख‍ियों में हैं. 

Credit: PTI, Getty, Social media

अर्जुन ने हाल में व्हाइट बॉल क्रिकेट (टी20 और ल‍िस्ट ए) क्रिकेट में 51 विकेट पूरे कर लिए. यानी 50 विकेट का बेंचमार्क कंपलीट किया. 

अर्जुन ने विजय हजारे ट्रॉफी में ओड‍िशा के ख‍िलाफ गोवा की ओर से खेलते हुए  21 दिसंबर को 3 विकेट हास‍िल कर यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की. 

हाालंकि गोवा के हर‍ियाणा के ख‍िलाफ 23 दिसंबर को हुए मुकाबले में उनको कोई भी सफलता नहीं मिली. 

अब अर्जुन गोवा की ओर कल (26 दिसंबर) को मण‍िपुर के ख‍िलाफ जयपुर में खेलने के लिए उतरेंगे. 

25 वर्षीय अर्जुन ने साल 2021 में मुंबई की टीम की ओर से टी20 डेब्यू किया. वहीं फर्स्ट क्लास और ल‍िस्ट ए डेब्यू गोवा की ओर साल 2022 में किया. 

लेकिन उनको IPL डेब्यू करने का मौका 2023 सीजन में मिला. आईपीएल के अब तक कुल 5 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं, और 13 रन बना चुके हैं. 

अर्जुन को इस बार भी मुंबई इंड‍ियंस टीम ने आईपीएल 2025 के लिए 30 लाख रुपये की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया.  

अर्जुन तेंदुलकर के आंकड़े 17 फर्स्ट क्लास मैच, 37 विकेट, 532 रन 17 ल‍िस्ट ए मैच, 24 विकेट, 76 रन 24 टी20, 27 विकेट, 119 रन