16 April 2023 By: Aajtak Sports

अर्जुन के IPL डेब्यू पर बहन सारा ने लुटाया प्यार, रिएक्शन हुआ वायरल

Getty and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे के लिए खुशियां लाया है.

Getty and Social Media

मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलते हुए सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने IPL में डेब्यू कर लिया है.

Getty and Social Media

23 साल के अर्जुन को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच (16 अप्रैल) में खेलने का मौका मिला

Getty and Social Media

अर्जुन के डेब्यू पर उनकी बहन सारा तेंदुलकर बेहद खुश नजर आईं. वह स्टेडियम में मौजूद रही थीं.

Getty and Social Media

सारा ने दोनों हाथ उठाकर शानदार जश्न मनाया, जिसके फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं

Getty and Social Media

स्टेडियम में सारा तेंदुलकर के साथ उनके फ्रेंड्स भी बैठे नजर आए और मैच का जमकर लुत्फ उठाया

Getty and Social Media

2023 सीजन की नीलामी में मुंबई टीम ने अर्जुन को 30 लाख रुपये बोली लगाकर टीम में शामिल किया है

Getty and Social Media

सारा तेंदुलकर अपने भाई अर्जुन से 6 साल बड़ी हैं. वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं. 

Getty and Social Media

सारा तेंदुलकर को कई बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम को चीयर करते हुए भी देखा गया है