अर्जुन तेंदुलकर ने बरपाया कहर... 9 विकेट लेकर टीम को जिताया, VIDEO

16 Sep 2024

Getty, PTI, Insta/arjuntendulkar24

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने मैदान पर कहर बरपाती हुई गेंदबाजी से अपनी टीम को जिताया है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन इस समय कर्नाटक में डॉक्टर के थिमाप्पिया मेमोरियन टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. अर्जुन टूर्नामेंट में गोवा टीम के लिए खेल रहे हैं. 

अर्जुन ने KSCA XI के खिलाफ कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और मैच में 9 विकेट लेकर अपनी टीम को पारी और 189 रनों से शानदार अंदाज में जीत दिलाई.

अर्जुन ने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के लिए मैच की पहली पारी में 41 रन देकर 5 विकेट लिए. दूसरी पारी में 55 रन देकर 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम को ढेर कर दिया.

अर्जुन के लिए अगले महीने से शुरू हो रहा रणजी सीजन बेहद अहम रहेगा. इसमें वो गोवा के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनके लिए आगे के रास्ते आसान होंगे.

अर्जुन ने फर्स्ट क्लास में 13 मैचों खेले, जिसमें 21 विकेट झटके. बल्लेबाजी में भी अर्जुन ने धांसू प्रदर्शन किया और रणजी में एक शतक जमाया है. उन्होंने 481 रन बनाए.