'अर्जुन करेंगे तूफानी गेंदबाजी', इस शख्स ने ली जिम्मेदारी
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा है कि वह अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों की स्पीड बढ़ाने पर काम करेंगे.
अर्जुन तेंदुलकर इस आईपीएल में लगभग 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने 3 ओवर 48 रन लुटाए थे, इसमें उनके एक ओवर में 31 रन बने थे.
हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने अच्छी वापसी की और दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया.
बॉन्ड ने मुंबई की 55 रनों से हार के बाद कहा, ‘पिछले मैच में जो कुछ हुआ उसके बाद उसने आज (25 अप्रैल) अच्छी गेंदबाजी की. हम उसकी रफ्तार बढ़ाने पर काम करेंगे, लेकिन आज हमने उससे जैसा कहा, उसने वैसा ही किया.’
अर्जुन ने लंबे इंतजार के बाद 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ पदार्पण किया था.
पहले मैच में उन्होंने दो ओवरों में 17 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला. दूसरा मैच उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला.
हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने मैच में आखिरी ओवर डाला. भुवनेश्वर कुमार के रूप में उन्होंने पहला विकेट झटका. मैच में 2.5 ओवर फेंके. इस दौरान उन्होंने 18 रन देकर 1 विकेट झटका.
पंजाब के खेले गए मैच तीसरे मैच में उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को इनस्विंग यॉर्कर पर एलबीडब्लू आउट जरूर किया, लेकिन मैच में उन्होंने एक ओवर में 31 रन लुटा दिए. मैच में उनका बॉलिंग फिगर 3 ओवर 48 रन और एक विकेट रहा.