अरशद नदीम ने भैंस देने पर ससुर से लिए मजे, बोले- 5 एकड़ जमीन दे देते

16 Aug 2024

Credit: Getty/PTI/Social Media

पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

फाइनल में अरशद नदीम ने अपने दूसरे अटेम्प में 92.97 का थ्रो किया. ये ओलंपिक इतिहास का बेस्ट थ्रो रहा.

गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद का पाकिस्तान में हीरो की तरह स्वागत हो रहा है. अरशद नदीम को तरह-तरह के गिफ्ट भी मिल रहे हैं.

अरशद नदीम के ससुर ने उन्हें एक भैंस उपहार में देने का फैसला किया. ग्रामीण इलाके में ऐसे गिफ्ट परंपरा का हिस्सा हैं. नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज ने कहा कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना 'बहुत मूल्यवान' और 'सम्मानजनक' माना जाता है.

अब अरशद नदीम ने गिफ्ट में भैंस मिलने पर मजेदार रिएक्शन दिया है. नदीम ने कहा कि उन्हें देना ही था तो 5-6 एकड़ जमीन दे देते.

नदीम ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से कहा, 'वह (नदीम की पत्नी) वही थीं जिसने मुझे इस बारे में बताया. वह मुझे पांच एकड़ जमीन दे सकते थे. फिर मैंने कहा ठीक है, उन्होंने मुझे एक भैंस दी. यह भी अच्छा दिया है.'

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरशद नदीम के लिए अब तक 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (₹9.09 करोड़) से ज्यादा की प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है.