23 JAN 2025
Credit: Getty/BCCI/PTI
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ई़डन गार्डन्स में खेला गया.
22 जनवरी को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने सात विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की.
मुकाबले के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. इस मैच में 2 विकेट लेते ही अर्शदीप ने इतिहास रच दिया.
अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने युजवेंद्र चहल को पछाड़ दिया.
अर्शदीप ने अपने 61वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अब तक 80 टी20 मैचों में 96 विकेट लिए.
अर्शदीप सिंह ने चहल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद उनसे मजाकिया लहजे में माफी भी मांगी. अर्शदीप ने अपने दोनों कान पकड़े और थोड़ा स्माइल किया.
बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में अर्शदीप ने कहा, 'काफी अच्छा लग रहा है. आभारी हूं कि मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई. मैं देश के लिए विकेट लेना जारी रखने की कोशिश करूंगा.'
देखें वीडियो