14 NOV 2024
Credit: BCCI, AP, AFP
अर्शदीप सिंह ने 13 नवंबर को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक अनोखा कारनामा अपने नाम किया.
वह भारत की ओर से टी20 फॉर्मेट में 59 मैचों में 92 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. जो तेज गेंदबाज के लिहाज से सबसे ज्यादा है.
अर्शदीप सिंह अब भुवनेश्वर कुमार से आगे निकल गए हैं. भुवी के नाम 87 टी20 मैचों में 90 विकेट थे.
वहीं भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने 80 मैचों 96 विकेट झटके हैं.
भारत ने चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच को 11 रनों से रोमांचक तरीके से जीता. इस हाई-स्कोरिंग मैच में भारत ने 219 रनों का बचाव किया.
अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में 37 रन देकर कुल 3 विकेट अपने नाम किए.
वहीं इस मैच में तिलक वर्मा ने 107 रनों की पारी खेली, और अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट युजवेंद्र चहल - 80 मैचों में 96 अर्शदीप सिंह - 59 मैचों में 92 भुवनेश्वर कुमार - 87 मैचों में 90 जसप्रीत बुमराह - 70 मैचों में 89
वैसे इंटरनेशनल लेवल पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नाम है. उन्होंने 126 मैचों में 164 विकेट हासिल किए है.