अर्शदीप हुए भावुक, द्रव‍िड़ संग 6 साल पुराना मोमेंट क‍िया याद, तब और अब...

4  JUL 2024

Credit: ICC, BCCI

'हिटमैन' रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया. 

टीम इंड‍िया ने क्रिकेट इतिहास में चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता. 

भारतीय टीम ने (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी.

वहीं टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम के कई इमोशनल वीडियो वायरल हुए. कोहली, रोहित, पंड्या समेत कई ख‍िलाड़ी रोते दिखे. 

इस वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन भी यादगार रहा, अर्शदीप सिंह भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. 

अर्शदीप ने वर्ल्ड चैम्प‍ियन बनने के बाद एक फोटो शेयर किया, इसमें वह कोच राहुल द्रव‍िड़ के साथ दिख रहे हैं. 

द्रव‍िड़ संग अर्शदीप का यह फोटो 2018 का अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद का है. 

इसमें अर्शदीप का 6 साल का बदलाव भी दिख रहा है. अर्शदीप तब उस फाइनल की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. 

लेकिन अब उस पल को याद करते हुए अर्शदीप ने राहुल द्रव‍िड़ के ल‍िए ल‍िखा- कोच साहब हर चीज के लिए शुक्रिया. 

अर्शदीप ने इस वर्ल्ड कप के 8 मैचों में कुल 17 विकेट हास‍िल किए. इस दौरान उनका बॉल‍िंग एवरेज 12.64 और इकोनॉमी रेट 7.16 का रहा.